नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 1.593 किलोग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

Sunday, Mar 04, 2018 - 11:04 PM (IST)

शिलाई (पांवटा साहिब): पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने नशा माफिया के खिलाफ  बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती रात पांवटा पुलिस व एस.आई.यू. की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर उत्तर प्रदेश के 2 व्यक्तियों को 1.593 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस और एस.आई.यू. हेतराम गर्ग और एस.आई.यू. इंचार्ज ए.एस.आई. राजेंद्र चौहान ने गुप्त सूचना के आधार पर शुभखेड़ा में नाके के दौरान 2 नशा तस्करों जिनमें कार चालक अब्दुल कादिर पुत्र शेरादीन निवासी खाता खेडी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व उसके साथ बैठे मोहम्मद समीर पुत्र शकील अहमद निवासी मंडी समिति रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

इंडिगो कार में सवार थे आरोपी
आरोपी इंडिगो कार में हिमाचल की सीमा पार कर पांवटा पहुंचे थे जोकि शुभखेड़ा में नाके के दौरान पांवटा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों को रोककर चौकिंग करने पर गाड़ी में एक बैग पाया गया, जिसमें हरे व नीले रंग की थैलियों में चरस की बत्तियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 593 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।