ऊना SP की बड़ी कार्रवाई, चिंतपूर्णी थाना के ASI सहित कांस्टेबल लाइन हाजिर

Saturday, Aug 24, 2019 - 05:42 PM (IST)

ऊना (अमित): चिंतपूर्णी में माथा टेकने आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों पर आने वाले श्रद्धालुओं से पैसा ऐंठने के आरोप में एएसआई समेत एक पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ऊना को बाहरी राज्य से आये एक श्रद्धालु रणजीत ने सूचना दी थी कि वह चिंतपूर्णी में मां के दरबार में संगत के साथ आया है। रास्ते में एक एएसआई महेंद्र व कांस्टेबल जोगिंदर कपूर उनसे चालान करने के नाम पर पैसे मांग रहे है।

मामले की शिकायत मिलते ही एसपी ऊना ने दोनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है। वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने एसएचओ चिंतपूर्णी को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तीर्थयात्री को पुलिस बेवजह परेशान न करे। एसपी के निर्देशों के मुताबिक पुलिस कर्मी केवल ओवरलोडिंग, पुलिस से दुर्व्यवहार और यातायात अवरुद्ध करने वालों का ही चालान करें। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि शिकायत के बाद ही एसपी ऊना ने एएसआई और कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए है।

Ekta