SP बिलासपुर की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे का आरोपी कांस्टेबल किया बर्खास्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 10:48 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): मार्च महीने में नलवाड़ी मेले के दौरान चिट्टा बेचने के आरोप में लुहणू में पकड़े गए पुलिस कांस्टेबल मुनीष धीमान को एसपी दिवाकर शर्मा ने बर्खास्त कर दिया है। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने अपने स्थानांतरण के बाद कार्यभार छोड़ने से पहले बड़ी कार्रवाई की है तथा बर्खास्तगी के ऑर्डर पास किए हैं। एसपी द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि चिट्टे के आरोपी मुनीष धीमान से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद उसने एक अन्य व्यक्ति आरिफ का नाम लिया था, जिस पर पुलिस ने आरिफ के डियारा सैक्टर बिलासपुर स्थित मकान में दबिश देकर चिट्टा, अफीम व 2 लाख 85 हजार रुपए की राशि बरामद की थी।

पुलिस पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया था कि आरोपी मुनीष धीमान ने यह चिट्टा आरिफ से खरीदा था। तत्कालीन समय पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया था तथा विभागीय जांच के आदेश दिए थे। विभागीय जांच पूरी होने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने मुनीष कुमार को बर्खास्त कर दिया। बताते चलें कि 22 मार्च को पुलिस ने कांस्टेबल मुनीष कुमार को एक युवक को चिट्टा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस को आरोपी की कार से एक तराजू भी मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News