RTO सिरमौर की बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 22 स्कूल बसों के काटे चालान

Wednesday, Dec 19, 2018 - 08:35 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): उपमंडल पांवटा साहिब में आर.टी.ओ. सिरमौर व उनकी टीम  द्वारा कार्यवाही करते हुए 27 विभिन्न स्कूल बसों के निरीक्षण किए गए है आर.टी.ओ. सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में विभिन्न प्राइवेट स्कूल बसों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई बसों में सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगे थे तथा कई बसों के ड्राइवरों द्वारा लाइसैंस व वर्दी आदि के नियमों को दरकिनार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि टीम ने कार्यवाही करते हुए 22 विभिन्न प्राइवेट स्कूल बसों के चालान किए गए था उन्हें सख्त हिदायत भी दी है।

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं

बता दें कि आए दिन ओवरलोडिंग व अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं पेश आ रही हंै, जिसके चलते सरकार ने जिला स्तर के आर.टी.ओ. व पुलिस आदि को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं, जिसके चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।

Vijay