Drunk and Drive पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 84 लाइसैंस रद्द करने को भेजे

Wednesday, Jul 18, 2018 - 02:27 PM (IST)

बिलासपुर: जिला में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसैंस भी रद्द हो सकता है। जिला में शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है इसलिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस द्वारा हाईवे पर जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं और इस दौरान वाहन चालकों का एल्को सैंसर से टैस्ट किया जा रहा है। यदि वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो पुलिस द्वारा न केवल उसका चालान किया जाता है बल्कि उसका लाइसैंस भी जब्त कर लिया जाता है।


6 महीने के लिए रद्द होंगे लाइसैंस
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिला में पुलिस ने जून, 2018 से लेकर अब तक 84 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के काटे हैं। पुलिस द्वारा जब्त किए गए लाइसैंसों को संबंधित रजिस्ट्रेशन लाइसैंस अथॉरिटी (आर.एल.ए.) को नियमानुसार 6 महीने के लिए रद्द करने के लिए भेज दिया गया है।


बीते साल काटे थे सिर्फ 2 चालान
मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष इस अवधि में केवल शराब पीकर वाहन चलाने वालों के केवल 2 ही चालान काटे गए थे। मगर इस साल बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर दिख रही है। पुलिस आए दिन कार्रवाई कर ऐसे चालकों के चालान कर रही है।


क्या कहते हैं एस.पी.
एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शराब पीकर और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के पुलिस द्वारा जिला में चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 84 लाइसैंसों को 6 महीने के लिए रद्द करने के लिए संबंधित आर.एल.ए. को भेजा गया है।

Vijay