मंड में शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों लीटर कच्ची शराब बहाई

Wednesday, Feb 10, 2021 - 06:31 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): पुलिस थाना इन्दौरा के तहत ठाकुरद्वारा पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए मंड क्षेत्र के 2 गांवों में अवैध रूप से बनाई जा रही लाखों लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया। पुलिस की यह कार्रवाई करीब 4 घंटे तक चली। इस कार्रवाई में कोई आरोपी पुलिस की पकड़ में न आ सका और न ही कोई मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह और उनकी पुलिस टीम ने बुधवार तड़के मंड क्षेत्र के गांव उल्लेहड़ियां और गगवाल में दबिश दी।

पुलिस दबिश की सूचना मिलते ही शराब का अवैध कारोबार करने वाले मौका से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गांव में सर्च अभियान चलाया जिसमें घरों, गोदामों और खेतों में गड्डों में प्लास्टिक में रखकर छुपाई गई लाखों लीटर कच्ची शराब को पुलिस ने मौका पर बहा नष्ट कर दिया। नूरपुर के डीएसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस कार्रवाई में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Content Writer

Vijay