पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में शराब की भट्ठियां व 600 लीटर लाहण की नष्ट

Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:05 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): 2 दिन पहले माजरा पुलिस टीम ने जहां खारा जंगल में छापामारी के दौरान एक युवक को कच्ची शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा तो मंगलवार को राजबन पुलिस टीम ने जंगल में छापेमारी कर अवैध रूप से लगाईं कच्ची शराब की भट्ठियां और 600 लीटर लाहण को नष्ट किया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया। पुलिस की दबिश की भनक लगते ही नशे के कारोबारी मौके से नौ दो ग्यारह होने में कामयाब हो गए। अवैध शराब के संबंध में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जम्बुखला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जाम्बुखला (कुकुरखला) में लाहण के 3 ड्रम बरामद हुए। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस की टीम में एचसी ओमप्रकाश, एचएचसी नारायण सिंह , एच.एच.सी. टीका राम और एच.एच.सी. चुन्नी लाल शामिल थे।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि जम्बुखला (कुकुरखला)  के जंगल में कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में चल रहीं कच्ची शराब की भट्ठियों व 600 लीटर लाहण को विभाग के कर्मियों ने नष्ट कर दिया। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।

Vijay