वन विभाग की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, खारा में 11 भट्ठियां तोड़ीं(Video)

Tuesday, Nov 06, 2018 - 08:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब क्षेत्र में शराब माफिया पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग के 2 टीमों ने खारा शेत्र में अवैध शराब की 11 भट्ठियों को तोड़ दिया है। यही नहीं, मौके पर 1800 लीटर लाहन को भी नष्ट कर दिया गया है। वन विभाग ने सुनियोजित तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार खारा वन क्षेत्र के दूरदराज हिस्सों में मंगलवार को विभाग की 2 टीमों ने दबिश दी। इन टीमों की अगुवाई डी.एफ.ओ. पावटा कुणाल अन्द्रीश कर रहे थे।

इस दौरान वन विभाग की टीमों को वन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शराब बनाने की 11 भट्ठियां मिलीं, जिन्हें वन कर्मियों ने नष्ट कर दिया। इन भट्ठियों के पास विभाग की टीम को 1800 लीटर लाहन भी मिली, जिसे नालों में बहा दिया गया। डी.एफ.ओ. ने बताया कि भविष्य में भी विभाग की ये कार्रवाई जारी रहेगी और वन विभाग की भूमि को अवैध नशा तैयार करने के लिए कतई इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा।

Vijay