आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से पकड़ा नशे का इतना बड़ा जखीरा

Friday, Nov 03, 2017 - 01:11 AM (IST)

मंडी: आबकारी एवं कराधान विभाग ने धर्मपुर क्षेत्र में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब की 502 पेटियां बरामद की हैं। अब तक जिला में कुल 20 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई है, जिसमें यह सबसे बड़ी खेप है। ऐसा माना जा रहा है कि पकड़ी गई यह ब्रांडेड शराब विधानसभा चुनावों में बांटी जानी थी। बुधवार रात फ्लाइंग स्क्वायड ने धर्मपुर के शिवद्वाला में छापा मारकर वहां अवैध रूप से रखी 502 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। सूत्रों के मुताबिक यह शराब एक गोदाम से बरामद हुई है जो ठेकेदार ने शिवद्वाला में अपने लाइसैंसी शराब के ठेके के पीछे रखी थी जिसके बारे में ठेकेदार स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। 

विभाग ने सील की शराब की खेप
विभाग द्वारा इस सारी शराब को सील कर दिया गया है। इस बारे में ए.टी.सी. मंडी प्रीतपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त शराब शिवद्वाला में ठेके से बरामद हुई है जो वहां के स्टॉक रजिस्टर से टैली नहीं हुई है। ठेकेदार सरकार का लाइसैंसी ठेकेदार है और स्टॉक टैली न होने को लेकर ही मामला दर्ज किया गया है। इस केस का निपटारा कलैक्टर के पास होगा, तब तक उक्त शराब को विभाग ने सील कर दिया है।