एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, GST व PGT Act में वसूला लाखों रुपए का जुर्माना

Wednesday, Nov 11, 2020 - 12:16 AM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): त्यौहारी सीजन में दूसरे राज्यों से बिना कर दिए प्रदेश में सामान लाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य कर एवं आबकारी घुमारवीं के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कैथ, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ईश्वर दास गुप्ता, निर्देश चौहान व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश कुमार व विजय कुमार की टीम ने नाके के दौरान 2,36,880 रुपए का जुर्माना लगाया। इसमें 1,94,000 रुपए जीएसटी एक्ट और 42,880 रुपए का जुर्माना पीजीटी एक्ट में लगाया गया। यह जुर्माना रोड चैकिंग के दौरान व ई-वे बिल की वैरीफि केशन करने पर लगाया गया।

जीएसटी एक्ट के तहत राज्य के बाहर से आए 2 व्यापारियों को बिना बिल माल बेचने के लिए 69,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए माल में रैडीमेड गारमैंट्स व इलैक्ट्रॉनिक्स का सामान था। एक अन्य मामले में लुहारवीं के व्यापारी को बिना बिल के सैनेटरी गुड्ज बेचने पर 1,25,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा पीजीटी एक्ट के तहत 5 गाड़ियाें को 42,880 रुपए का टैक्स व जुर्माना लगाया गया। ये गाड़ियां पिछले कई वर्षों से बिना टैक्स दिए चल रही थीं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर के उप आयुक्त मनोज डोगरा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान जिला में लगातार जारी रहेगा।

Vijay