EC की बड़ी कार्रवाई, परमिट के बावजूद कब्जे में लिए शराब से भरे 8 ट्रक

Saturday, Nov 04, 2017 - 09:39 PM (IST)

घुमारवीं: चुनाव आयोग ने मौजूदा विधानसभा चुनाव में शराबबंदी को लेकर मतदान के लिए तय तारीख से 5 दिन पहले ही अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से घुमारवीं के कलरी में स्थित शराब के डिपो में डिलीवरी के लिए लाए गए 8 बड़े ट्रक शराब चुनाव आयोग के सख्त निर्देश पर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से ट्रकों में शराब की सप्लाई से जुड़े हुए परमिट आदि दिखाए जाने के बावजूद आयोग ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए ट्रकों को जब्त करने के आदेश जारी किए जिसके बाद एस.डी.एम. अनुपम ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ डिपो में जाकर सभी ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर 7 ट्रकों को भराड़ी पुलिस थाने में जबकि एक ट्रक घुमारवीं थाने में पुलिस कस्टडी में खड़ा करवा दिया है।  

परमिट के चलते एफ.आई.आर. दर्ज करने पर संशय 
आयोग ने इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में संशय है क्योंकि शराब के परमिट होने के कारण एफ.आई.आर. दर्ज की जाए या नहीं? वहीं एस.डी.एम. घुमारवीं अनुपम ठाकुर ने कहा कि आयोग के निर्देशों पर उन्होंने पुलिस टीमों व आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की है। इस मामले में अभी तक डी.एस.पी. राजेश कुमार ने कहा कि आयोग के जो भी निर्देश होंगे उन पर अमल किया जाएगा। अक्सर ऐसा होता आया है कि चुनाव की तय तारीख के आसपास के दिनों में ही शराबबंदी लागू की जाती है लेकिन इस बार तो 5 दिन पहले ही आयोग ने शराब के ट्रकों को पुलिस कब्जे में लेने के निर्देश दे दिए हैं।