चम्बा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 मामलों में पकड़ी नशे की खेप आग के हवाले

Tuesday, Feb 05, 2019 - 07:43 PM (IST)

चम्बा (अमृत पाल): प्रदेश सरकार जहां नशे की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठा रही है, वहीं चम्बा पुलिस ने भी नशे के तस्करों पर अपनी पकड़ बरकरार रखी हुई है। इसी कड़ी में  चम्बा मुख्यालय के पुलिस लाइन बारगाह में मंगलवार को सदर चम्बा, डल्हौजी व तीसा थानों के करीब 8 मामलों के तहत पकड़ी गई करीब 2 किलो चरस को पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका की देखरेख में आग के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर डी.एस.पी. चम्बा अजय कुमार भी मौजूद रहे।

सैंपल सुरक्षित रखकर जला दी जाती है बाकी की चरस

बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस  के जो मामले अदालतों में चल रहे होते हैं उन मामलों में पकड़ी गई चरस के सैंपल सुरक्षित रखकर बाकी की चरस को जला दिया जाता है। उसी के तहत मंगलवार को यह कार्रवाई अमल में लाई गई। डी.एस.पी. चम्बा ने चरस को आग के हवाले करने की पुष्टि की है।

Vijay