नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 शराब की भट्ठियों सहित 18 दोपहिया वाहन जब्त

Thursday, Oct 03, 2019 - 06:03 PM (IST)

कांगड़ा: एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशा निर्देशानुसार डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डमटाल के निकट छन्नी बेली गांव में दबिश देकर लगभग 100 घरों की तलाशी ली, जिससे नशा माफिया में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में 12 शराब की भट्ठियों सहित बिना कागजात के 18 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस को शक है कि ये वाहन नशा सप्लाई में प्रयोग होते हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में शराब की दर्जन से अधिक भट्ठियों समेत 100 ड्रमों भरकर रखी (10 हजार लीटर) अवैध कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया। पुलिस की ये कार्रवाई लगभग 7 घंटे (सुबह 5 बजे से 12 बजे तक ) चली, जिसमें 40 जवान बटालियन के व एक यूनिट एसएसयू शिमला के जवान शामिल थे।

डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ 7 घंटे कार्रवाई की है, जिसमें 12 शराब की भट्ठियों सहित 18 दोपहिया वाहन बिना कागजात के जब्त किए हैं और दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियों समेत 100 ड्रमों में रखी कच्ची शराब नष्ट की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 70 लीटर अवैध शराब का एक मामला एक्साइज एक्ट के तहत डमटाल पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Vijay