बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, 2 गिरफ्तार

Friday, Oct 20, 2017 - 06:06 PM (IST)

शाहतलाई: थाना शाहतलाई पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की 164 पेटियां बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ग्राम पंचायत जेजवीं के गांव छंजोटी में एक व्यक्ति ने अवैध रूप में शराब की एक बड़ी खेप छिपाकर रखी हुई है। सूचना मिलते ही ए.एस.आई. जगदीश कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम छंजोटी पहुंची व गांव के एक निजी टैक्सी चालक जय सिंह के घर पर छापा मारा लेकिन वहां कोई अवैध रूप से रखी शराब नहीं मिली तो घर के आसपास की छानबीन की गई। इस दौरान पुलिस को घर से कुछ दूरी पर एक ताजा गड्ढा खोदा हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने मिट्टी की परत को जैसे ही हटाया तो वहां अवैध रूप से मिट्टी में दबाकर रखी हुईं अंग्रेजी शराब की 162 पेटियां मिलीं। पुलिस ने जय सिंह के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। 

आल्टो कार से 2 पेटी शराब बरामद
दूसरे मामले में ए.एस.आई. जगदीश चंद ने बरठीं के समीप धरोटी गांव के पास नाके  के दौरान एक वाहन से देसी शराब की 2 पेटियां बरामद कीं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाके के दौरान एक आल्टो गाड़ी को रोका। गाड़ी की चैकिंग के दौरान पुलिस को यह शराब मिली। पुलिस ने गाड़ी चालक नगेंद्र कुमार निवासी टिहरी मुंडखर के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन जारी है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।