ऊना में विजिलैंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 जगहों पर दबिश देकर कब्जे में लिया शराब का जखीरा

Tuesday, Jun 09, 2020 - 11:44 PM (IST)

ऊना (अमित): विजिलेंस टीम ऊना ने जिला में 2 स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऊना के साथ लगते झलेड़ा में एक शराब कारोबारी के गोदाम में रेड की और कई शराब की पेटियों में बिना होलोग्राम के शराब बरामद की। इसके बाद विजिलैंस टीम ने हरोली उपमंडल के अमराली में स्थित एक वॉटलिंग प्लांट में भी दबिश दी। इस दौरान वहां से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। विजिलैंस ने झलेड़ा स्थित शराब कारोबारी के गोदाम से 850 व अमराली स्थित वॉटलिंग प्लांट सें 1200 पेटियां शराब की बरामद की हैं।

एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि विजिलेंस विभाग ने मामले के संबंध में एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एएसपी ऊना सागर चंद्र ने माना कि वॉटलिंग प्लांट में एक एक्साइज विभाग का अधिकारी भी तैनात रहता है और इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारी की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। बता दें कि सोमवार देर रात से चली विजिलैंस की दोनों स्थानों पर कार्रवाई मंगलवार को भी दिनभर जारी रही।

Vijay