पठानकोट-मंडी NH पर टला बड़ा हादसा, जानने के लिए पढ़ें खबर

Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:08 PM (IST)

नूरपुर: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब कस्बा जसूर के ठाना नाला पुल के ऊपर मंगलवार शाम 5 बजे एच.आर.टी.सी. बस (एच.पी. 63 -5437) और टैंकर  (एच.पी. 68-3298) पुल की रेलिंग से टकरा गए। बस के ड्राइवर के अनुसार तेल का टैंकर और बस पुल के ऊपर से गुजर रहे थे कि तभी एक अन्य वाहन उन दोनों वाहनों के बीच में से गुजरा, जिसके चलते दोनों वाहनों के चालकों ने एकाएक ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगाने और बारिश की वजह से दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गए। अगर पुल पर रेलिंग नहीं होती तो दोनों वाहन पुल से नीचे गिर सकते थे तथा एक बड़ा हदसा हो सकता था। 

लंगेरा से शिमला जा रही थी एच.आर.टी.सी. की बस
एच.आर.टी.सी. की बस लंगेरा से शिमला को जा रही थी, जिसमें 27 यात्री सवार थे, सभी यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं। इसी दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दुर्घटना के कुछ समय के भीतर डी.एस.पी. नूरपुर मेघनाथ चौहान जोकि कंडवाल से नूरपुर की ओर आ रहे थे, मौके पर पहुंचे और उन्होंने यातायात को सुचारू करवाया। ट्रैफिक पुलिस भी कुछ समय के भीतर वहां पहुंच गई थी। डी.एस.पी. ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।