भुंतर पुलिस ने अवैध खननकारियों पर कसा शिकंजा, 40500 रुपए जुर्माना वसूला

Sunday, Oct 11, 2020 - 04:12 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : ब्यास नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन के मसले पर भुंतर पुलिस ने तल्ख है, जिसके तहत भुंतर पुलिस ने अवैध खननकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उनसे जुर्माना वसूल किया है। भुंतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये अवैध खननकारियों के 10 चालान किये। जिसमें पुलिस ने 40,500 रुपए जुर्माना वसूल किया। एसपी गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि भुंतर व आसपास के इलाकों में ब्यास नदी में लगातार अवैध खनन बेरोकटोक जारी होने से ब्यास नदी का स्वरूप बिगड़ता जा रहा है लेकिन अवैध खनन को रोकने के लिये कोई भी विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्य नहीं कर रहा है। जिसके कारण अवैध खननकारियों के हौंसले बुलंद है। लेकिन भुंतर पुलिस की कार्रवाई से अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह भी है कि क्या यह कार्रवाई एक ही दिन के लिये थी या आगे भी पुलिस इस मसले पर गंभीरता के साथ नियमित तौर पर कार्रवाई को अंजाम देती है।
 

prashant sharma