शारनी में पहाड़ी दरकने से भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी मार्ग बंद, बड़ा हादसा टला

Thursday, Mar 07, 2019 - 12:46 PM (IST)

कुल्लू : शारनी में पहाड़ी दरकने के कारण भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी मार्ग बुधवार सुबह बंद रहा। भीमकाय चट्टान के साथ पहाड़ी से काफी मलबा व पत्थर भी सड़क की ओर गिरे। एक मकान भी भीमकाय चट्टान की जद्द में आने से बाल-बाल बच गया। चट्टान एक मीटर आगे खिसकती तो मकान को जमींदोज करते हुए नदी की ओर गिर सकती थी। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

लोक निर्माण विभाग ने मैन पावर और मशीनरी के माध्यम से यातायात को बहाल करवाया। करीब 3 घंटे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मणिकर्ण मार्ग पर कई जगह ऐसी चट्टानें अब भी हैं जो कभी भी लुढ़क सकती हैं। उधर, छिकानाल में भू-स्खलन के कारण दियार सड़क भी बंद रही। भारी बारिश के कारण पानी का चट्टानों के बीच में रिसाव हो रहा है। इससे चट्टानें दरकने लगी हैं। कुल्लू में सड़कों की ओर चट्टानें गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों मणिकर्ण रोड पर ही सरसाड़ी के समीप भी चट्टानें सड़क की ओर गिरी थीं। खलाड़ा में चट्टानें गिरने से लगघाटी की सड़क भी बंद हो गई थी। खलाड़ा में पिछले कुछ ही दिनों में 2 बार चट्टानें गिरीं। अब शारनी और छिकानाल में चट्टानें गिरने से सड़कें बंद रहीं।

kirti