भुंतर चंडीगढ़ हवाई सेवा 26 जनवरी तक बंद, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:52 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप): भुंतर-चंडीगढ़ हवाई उड़ानों को बंद कर दिया गया है। तीन से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों (धुंध) के चलते सेवा अस्थायी तौर पर बंद की गई है। 27 जनवरी से उड़ानें फिर शुरू होंगी। दिल्ली से भुंतर के लिए हवाई सेवा नियमित रूप से चल रही है। नए साल में जनवरी महीने में लगातार मौसम खराब रहने से कुछ दिन उड़ानों पर असर जरूर पड़ा, लेकिन 14 जनवरी से उड़ानें शुरू हो गई हैं। हालांकि, कभी मौसम खराब होने से उड़ानों में कुछ देरी हो रही है, जिससे सवारियों को कड़ाके की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डा के विमानपत्तन निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भुंतर-चंडीगढ़ उड़ान को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से 26 जनवरी तक बंद किया गया है। भुंतर और दिल्ली के बीच सेवा सुचारु रूप से चल रही है। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर अखिलेश कुमार ने कहा कि खराब मौसम का अलर्ट रहने से जनवरी के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी-बारिश तथा 12 और 13 जनवरी को उड़ानें नहीं हो पाई थीं। चंडीगढ़ में धुंध रहने से एयर इंडिया ने भुंतर-चंडीगढ़ की उड़ान नहीं हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News