कुनाह खड्ड में मिला शव

Monday, Aug 19, 2019 - 07:57 PM (IST)

भोटा, (वर्मा): महल के चरजेड़ी छेड़ी गांव का एक ग्रामीण पैर फिसलने से सिद्धपुर कुनाह खड्ड में जा गिरा और पानी के बहाव के करण बहता हुआ बुमाणा के पास पहुंच गया। खड्ड से बजरी निकालने वाले ग्रामीणों ने जब लाश को देखा तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार (54) पुत्र ज्ञान चंद डाकघर महल सोमवार को घर से 9 बजे के करीब बाहर निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। उक्त व्यक्ति की लाश सोमवार दोपहर बाद सिद्धपुर कुनाह खड्ड में मिली।

खड्ड से बजरी निकाल रहे लोगों ने उक्त लाश को देखा

अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति किसी काम से खड्ड के किनारे गया था और पैर फिसलने से खड्ड में गिर गया, वहीं खड्ड में पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह बहकर बुमाणा नामक स्थान पर पहुंच गया, जहां खड्ड से बजरी निकालने वाले लोगों ने उक्त व्यक्ति की लाश को देखा। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। भोटा पुलिस चौकी के प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि व्यक्ति की मौत खड्ड के पानी के तेज बहाव में बहने के कारण हुई है।

Kuldeep