महिला की टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

Wednesday, Dec 11, 2019 - 08:57 PM (IST)

भोरंज, (रवि): उपमंडल की भौंखर पंचायत की 38 वर्षीय महिला की टांडा मैडीकल कालेज में मौत हो गई है। पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा रवाना हो गई है तथा मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि भौंखर पंचायत की 38 वर्षीय रीना देवी पत्नी सुरमी राम ने मंगलवार सुबह ही जहरीला पदार्थ खा लिया था और घर में ही तबीयत खराब होने पर परिजन उसे भोटा अस्पताल ले गए, वहां से चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर मैडीकल कालेज रैफर कर दिया। हमीरपुर में महिला की हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे कांगड़ा के टांडा मैडीकल कालेज एवं अस्पताल रैफर किया गया था। वहां पर बुधवार शाम करीब 3 बजे रीना देवी ने दम तोड़ दिया। भोरंज थाना प्रभारी कुलवंत सिंह का कहना है कि रीना देवी पत्नी सुरमी राम 5 दिन तक घर से लापता थी, वह सोमवार को ही पुलिस थाना भोरंज में पहुंची और पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि रीना ने मंगलवार सुबह ही जहरीला पदार्थ खाया था और बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे टांडा में दम तोड़ दिया। मृतका ने पुलिस को किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Kuldeep