भोरंज के रण में वोट डालने पहुंचे दिव्यांग, छात्रों ने ऐसे की मदद

Sunday, Apr 09, 2017 - 03:34 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): भोरंज उपचुनाव में कुछ मतदान केंद्रों पर स्काउट एंड गाइड से जुड़े छात्रों को बजुर्गों-दिव्यांगों को बूथों और वोटिंग मशीन तक ले जाकर उनका मार्ग दर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया। जिस नि:स्वार्थ सेवा से स्काउट गाइड अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे थे वह अत्यंत काबिले तारीफ रहा और लोगों ने उनकी भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर गाइड की ईशा चौहान ने कहा कि वे बजुर्गों और दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक ले जा रहे हैं और जब ये लोग अपने प्रत्याशी को वोट डाल दें तो उन्हें फिर पोलिंग स्टेशन की परिधि से बाहर छोड़ने में मदद करते हैं।