Watch Video: भोरंज उपचुनाव में धूमल का क्या है जादुई आंकड़ा?

Thursday, Apr 06, 2017 - 10:20 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): भोरंज उपचुनाव में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है और अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात एक कर रहे हैं। डा. अनिल धीमान के पक्ष में चुनावी सभाओं के अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को भोरंज विधानसभा के भोरंज, बगवाड़, गरसाहड़, जाहू और मुंडखर गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में सरकार की स्थिति चिंताजनक है। वीरभद्र सिंह ने भोरंज को दिया क्या है। 


राज्य में बीजेपी के लिए नया आगाज होगा
बगवाड़ में उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के लिए नया आगाज होगा। उन्होंने कहा कि भोरंज प्रत्याशी को जिताने पर बीजेपी के लिए नींव खड़ी होगी और आने वाले समय में हिमाचल में बीजेपी के लिए 60 सीटें भी जिताएंगे। इसी कड़ी में अपने प्रत्याशी अनिल धीमान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे धूमल ने मतदान तिथि और परिणाम की तारीख को जादुई अंक 9 से जोड़ा है। जिसे बीजेपी शुभ मान रही है।