कड़ाके की ठंड के चलते बारिश में खड़े हो लोग कर रहे बस का इंतजार

Thursday, Nov 28, 2019 - 12:23 PM (IST)

कुल्लू(ब्यूरो) : कुल्लू मुख्यालय में भूतनाथ डबल लेन पुल में आई खराबी के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों को बस के इंतजार के लिए नदी के किनारे खड़ा रहना पड़ रहा है। एक साल से अधिक का समय हो चुका है जब भूतनाथ पुल में अचानक खराबी आ गई। पुल से वाहनों की आवाजाही को लोक निर्माण द्वारा बंद कर दिया गया। बता दें कि विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन 6 माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी न हो पाई। वहीं जनता के विरोध के बाद टैंडर अवार्ड हुआ है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। शहर में वाहनों के दवाब को देखते हुए वन वे रखा गया है। जिस कारण अधिकतर बसों का लेफ्ट बैंक मार्ग से आना जाना है। वॉल्वो बसें भी लेफ्ट बैंक से ही आती-जाती हैं।

बुधवार को दिनभर बारिश लगी रही व भूतनाथ पुल के समीप कोई वर्षा शालिका न होने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ा। वहीं पूरा मार्ग दलदल का रूप धारण कर चुका था। यही नहीं रात के समय वॉल्वो बसों में जाने वाले लोगों को अंधेरे में बस का इंतजार करना पड़ता है। टापू पुल के पास भी कोई रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है न ही वर्षा शालिका की ही व्यवस्था है। स्थानीय निवासी नील कंठ सूद, संदीप सोनू, बलबीर सिंह, राकेश, अनिल सूद, प्रदीप जैन, राहुल, संजय, सर चंद ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से आम जनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही कदम उठाने की मांग की है। अधिशाषी अभियंता कुल्लू सुरेश धीमान ने बताया कि शीघ्र ही भूतनाथ पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा व अप्रैल माह तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

kirti