अंडर-19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता के खिताब पर भोग्रवां का कब्जा

Wednesday, Jun 20, 2018 - 06:56 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पिछले दिनों अंडर-14 व अंडर-19 लड़कों के खेलकूद मुकाबलों में जहां भोग्रवां ने लगातार तीसरी बार अपना दबदबा बरकरार रखा था तो वहीं उक्त स्कूल की लड़कियों ने भी अंडर-19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाते हुए ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया है। यहां तीन दिवसीय अंडर-19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन व टूर्नामैंट आयोजन समिति ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


20 स्कूलों की 270 प्रतिभागियों ने लिया भाग
प्रिंसीपल विक्रमजीत शर्मा ने बताया कि 20 स्कूलों की 270 कन्या खिलाड़ी प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में मंड मियानी विजेता व घोडऩ स्कूल उपविजेता, खो-खो में भोग्रवां विजेता व दीनी लारथ स्कूल उपविजेता, कबड्डी में बसंतपुर विजेता व भोग्रवां स्कूल उपविजेता, बैडमिंटन में भोग्रवां  विजेता व इन्दौरा स्कूल उपविजेता रहा। बैस्ट डिसिप्लिन अवार्ड गंगथ स्कूल को दिया गया तो सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट में भोग्रवां स्कूल विजेता, वोकल सॉन्ग में भोग्रवां विजेता व डाहकुलाड़ा उपविजेता, ग्रुप सॉन्ग में भोग्रवां विजेता व बाईं इन्दौरियां स्कूल उपविजेता, लोकनृत्य में भोग्रवां विजेता व गंगथ स्कूल उपविजेता, भाषण में भोग्रवां विजेता और डाहकुलाड़ा उपविजेता रहा तथा ओवरऑल चैंपियन का खिताब भोगरवां स्कूल के नाम रहा।


मेधावी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह व ट्रॉफी
मुख्यातिथि ने मेधावी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपनी ओर से बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु 11 हजार रुपए की राशि स्कूल को दी और स्कूल की चारदीवारी के लिए 2 लाख रुपए सांसद निधि से दिलवाने की घोषणा की। इस मौके पर कैप्टन रघुबीर सिंह, भाजयुमो जिला अध्य्क्ष आदर्श शर्मा, मंडलाध्यक्ष नवदीप कटोच, पंचायत प्रधान मलाहड़ी विनोद शर्मा, कुलदीप शर्मा, भाजपा जिला नूरपुर के मीडिया प्रभारी राम नाथ शर्मा, प्रिंसीपल इंदौरा अनिल कटोच एवं नोबेल कम्युनिटी फाऊंडेशन के अध्य्क्ष मंगल सिंह सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Vijay