गाड़ी में घर जा रहे युवकों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Monday, Sep 10, 2018 - 09:08 PM (IST)

भवारना: सुलह के साथ गांव रैपुर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा 2 युवकों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मोबाइल और कम्प्यूटर के स्पेयर पार्ट्स का काम करने वाले झिकली आरठ निवासी अनुज डोगरा और अतुल ठाकुर गत रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे सुलह से होते हुए गाड़ी में अपने घर जा रहे थे। जब ये लोग रैपुर पहुंचे तो वहां सड़क के बीच 2 गाडिय़ां खड़ी थीं। काफी देर हॉर्न बजाने पर गाडिय़ों में बैठे लोगों ने उन्हें नहीं हटाया। हद तो तब हो गई जब दोनों गाडिय़ों में से कुछ लड़के निकले और अनुज डोगरा पर हमला कर दिया। अनुज के साथ बैठे अतुल ठाकुर ने गाड़ी से उतर कर उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो उसे भी इन लोगों ने बुरी तरह पीट डाला। इससे अतुल ठाकुर को कान में गंभीर चोट लगी है जिससे उसकी सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ा है। इन दोनों को पीटने के बाद दोनों गाडिय़ों में बैठकर युवक फरार हो गए। अनुज और अतुल ने सोमवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी। एस.एच.ओ. कुलवंत सिंह ने बताया कि जिन युवकों ने अनुज और अतुल पर हमला किया उनकी सम्मू और अब्बू के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने धारा 341, 323, 504 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


शाम ढलते ही टकराते हैं जाम से जाम
सुलह, रैपुर, नाल्टी पुल, परौर, भट्टू व कुरल में रोज शाम ढलते ही जाम से जाम टकराने के दौर शुरू हो जाता है। अक्सर शराबी नशे में धुत्त होकर सड़कों पर मंडराते हुए देखे जा सकते हैं। चिकन की दुकानों में सरेआम शराब पीते हुए लोग देखे जा सकते हैं। कई बार देखा गया है कि इन शराबियों की वजह से बाकी लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Kuldeep