भरमौर के व्यक्ति की दिल्ली में कोरोना से मौत

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 06:07 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): जिले के भरमौर क्षेत्र की सचुई पंचायत के मलकोता गांव के एक व्यक्ति की नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। भरमौर में इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राम लाल ठाकुर उत्तर रेलवे में बतौर चीफ कंट्रोलर के पद पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे। दिल्ली में गद्दी समुदाय के संगठन अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के अध्यक्ष के पद पर भी थे।

उन्होंने गद्दी समुदाय को दिल्ली में आने वाली समस्याओं को बखूवी उठाकर समुदाय की आवाज को उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उनके अचानक निधन की खबर से भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व जिला पार्षद इंद्र सिंह ठाकुर, सहित भरमौर होली क्षेत्र के लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को हल्के में न लें। अपनी व अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को अपना हथियार बनाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News