Bilaspur: गांव में इस जानवर के आतंक से दहशत में लोग, बना चुका है ​शिकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 08:42 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है। हाल ही में, गांव देहलवी में एक तेंदुए ने गत शाम के समय एक आवारा कुत्ते को अपना शिकार बना लिया, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने सड़क से महज 20 मीटर की दूरी पर ही गेहूं के खेत में आवारा कुत्ते को अपना शिकार बनाया, जिसके अवशेष अभी भी खेत में पड़े हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से इस क्षेत्र के आसपास दिखाई दे रहा है और उसकी गुर्राहट दिन में भी सुनाई देती है। बलवंत, चमन, ठाकुरदास, राजेन्द्र, राजेश आदि लोगों का कहना है कि तेंदुए के बढ़ते हमलों से अब उनके पालतू पशु भी असुरक्षित हो गए हैं। ग्रामीणों को डर है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो तेंदुआ इंसानों पर भी हमला कर सकता है।

ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान तारा चंद और उपप्रधान राम सिंह ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं, वन विभाग भराड़ी के आरओ मदन ने कहा कि क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त की जाती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं, अगर लोगों की पिंजरा लगाने की मांग होगी, तो पिंजरा लगा दिया जाएगा। वन विभाग और ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें और अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही, यदि तेंदुए को कहीं देखा जाए, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News