Bilaspur: सोमवार को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:21 PM (IST)

भराड़ी (ब्यूरो): सहायक अभियंता विद्युत ई. पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 13 अक्तूबर सोमवार को 11 के.वी मलोट-हटवाड़ फीडर की बणी पंडिता लाइन के नजदीक पेड़ों की शाखाओं की काट-छांट व अन्य आवश्यक मुरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते कोटलू, कठलग, दायरा, गलाह तथा आसपास के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें तथा सहयोग करें।