भगवती भद्रकाली ने रुद्रनाग में किया शाही स्नान

Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:56 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): भगवती भद्रकाली मंदिर तेगुबेहड़ मंदिर से भगवती भद्रकाली का रथ अपने सैंकड़ों हारियानों एवं ढोल-नगाड़े तथा लाव-लश्कर के साथ रुद्रनाग के लिए रवाना हुआ। भद्रकाली ने हजारों हारियानों सहित रुद्रनाग में शाही स्नान किया। माता के गूर आशु ने बताया कि भगवती भद्रकाली ने हारियानों सहित मणिकर्ण राम मंदिर में विश्राम किया और रविवार को सुबह माता की विधि-विधान से पूजा आरती के बाद रुद्रनाग के लिए प्रस्थान किया। 


माता के पुजारी अमित महंत ने कहा कि देव परंपरा का निर्वहन करते हुए भगवती भद्रकाली ने रुद्रनाग में शाही स्नान किया व हवन कर पूर्णाहुति दी, वहीं साथ ही ब्रह्मभोज भी दिया गया। उन्होंने कहा कि माता ने गूर के माध्यम से बताया कि वह शाही स्नान करने से बहुत खुश है और माता ने सभी भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद भी दिया।

Ekta