Bilaspur: चोरों ने मन्दिर से चुराया दानपात्र, खोल कर देखा तो उड़ गए होश
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:18 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_18_085141674theft23.jpg)
भराड़ी (राकेश): ग्राम पंचायत डंगार के अंतर्गत आने वाले डंगार चौक पर शिव मंदिर में रखे दानपात्र को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाकर गाड़ी के नीचे रखने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि रविवार सुबह सुरेश कुमार जब अपनी गाड़ी को धो रहे थे तो उनकी नजर इस गल्ले पर पड़ी। उसने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने मन्दिर की देखरेख करने वाले व्यक्ति को सूचित किया। व्यक्ति ने बताया कि उसने दानपात्र में रखी राशि को रात को ही निकाल लिया था। गल्ले में कोई भी दान राशि नहीं थी। वहीं पंचायत प्रधान अनीता ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं निश्चित रूप से चिंता का विषय है।
जिस प्रकार से गल्ले को तोड़ने का प्रयास और उसे गाड़ी के नीचे फैंका है, उससे जाहिर होता है कि कोई यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ था लेकिन इस गल्ले में पैसे न होने के कारण तभी उक्त व्यक्ति ने इसे गाड़ी के नीचे फैंक दिया। उन्होंने कहा कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो समाज में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। प्रधान ने कहा कि डंगार क्षेत्र में पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और निरन्तर गश्त करनी चाहिए, ताकि ऐसी कोई घटना न घटे।