''बेटी है अनमोल'' योजना के नाम पर फर्जीवाड़े से रहें सावधान

Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:28 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): 'बेटी है अनमोल' योजना के नाम पर बीते दिनों फर्जीवाड़े की खबरों का महिला एवं बाल विकास विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन के लिए केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी या जिला कार्यक्रम अधिकारी ही अधिकृत हैं। आर्य ने बताया कि बीते दिनों प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बेटी है अनमोल योजना के अनुदान के नाम पर फर्जी फार्म भरवाने की सूचनाएं मिली हैं। इस तरह के फर्जीवाड़े से आम लोग विशेष रूप से सावधान रहें। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ही इस योजना के आवेदन पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध करवाता है। इस योजना के तहत किसी भी प्रकार के नकद भुगतान का प्रावधान नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

 

Ekta