''बेटे-बेटियों के बीच भेदभाव की मानसिकता में बदलाव लाना सबकी जिम्मेदारी''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:45 AM (IST)

धर्मशाला : उपमंडल अधिकारी (ना.) एस.के. पराशर ने कहा कि खंड स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मिशन मोड पर चलाया गया है। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार लाने और 0 से 6 वर्ष तक की शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी तथा समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। यह बात उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के कार्यान्वयन के संदर्भ में आयोजित खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

पराशर ने कहा कि बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने तथा बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता को दूर करने हेतु अपने सुझाव दिए। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह और बी.एस. जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News