‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानिए कारण

Wednesday, May 09, 2018 - 12:17 PM (IST)

चंबा (मनमिंदर): ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर हो रहे भ्रामक प्रचार पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने कड़ा नोटिस लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया, अनाधिकृत वेबसाइटों और संगठनों के माध्यम से इस योजना के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। साथ ही नकद प्रोत्साहन राशि के नाम पर फार्म बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसी को भी नकद राशि देने का कोई भी प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद कुछ लोग आॅनलाइन पोर्टल या किसी संगठन के माध्यम से नकद राशि देने के झांसे दे रहे हैं।


वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक ने इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि विभाग हिमाचल के ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिले में यह योजना चला रहा है। इस योजना का मुख्य उददेश्य लिंग अनुपात में सुधार लाना, बालिकाओं को सुरक्षा व समान अवसर प्रदान करना तथा उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को अपनी निजी जानकारी, आधार नंबर, बैंक खाता, फोन नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि बिलकुल न दें तथा उनके झांसे में न आएं। ऐसे लोगों की सूचना तुरंत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसपी या डीसी को दें। 


 

Ekta