प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 2 लाख आने के मामले पर शिकायत

Thursday, Apr 18, 2019 - 12:22 PM (IST)

कांगड़ा : प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों के खातों में 2 लाख आने के मामले को लेकर पंचायत प्रधानों ने सी.डी.पी.ओ. कार्यालय में शिकायत कर दी है। विकास खंड कांगड़ा पंचायत संघ के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि प्रधानों के पास आवेदनकर्ता एक फार्म लेकर आ रहे हैं। फार्म में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लड़कियों के खातों में 2 लाख रुपए डाले जाने का जिक्र किया गया है।

आवेदनकर्ता इस फार्म को लेकर प्रधानों के पास साइन और मुहर लगवाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई प्रधानों ने फार्म पर साइन भी कर दिए हैं लेकिन जब असलियत का पता चला कि ऐसी कोई योजना ही नहीं है जिस कारण इसकी शिकायत सी.डी.पी.ओ. कार्यालय में कर दी गई है। इच्छी प्रधान विजय, मटौर प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह, दौलतपुर प्रधान सतीश सोनी ने कहा कि दर्जनों लड़कियां संबंधित पंचायतों में जाकर फार्म पर साइन करवाने आ रही हैं। उधर, बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि कुमार ने कहा कि पंचायत प्रधानों की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी कोई योजना नहीं है। लोग गुमराह न हों इसके लिए पुलिस में शिकायत की जाएगी।
 

kirti