Hamirpur: सावन में भगवान के घर में सेंध! दिनदहाड़े 2 मंदिराें में की चाेरी, बाइक पर भागा शख्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:51 PM (IST)

गलोड़ (मिलाप): हमीरपुर जिला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नारा के तहत वलडोड गांव के शिव मंदिर व कुलदेवी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर का रखरखाव करने वाले रघुवीर सिंह गर्ग ने बताया कि दोनों मंदिरों में बड़े साइज की पीतल की घंटियां लगाई हुईं थीं, जिन्हें चोर दिन में ही उड़ा ले गए। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मंदिर के समीप रहने वाली सरोती देवी को मंदिर परिसर से संदिग्ध गतिविधियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंची ताे उसने देखा कि मंदिर के अंदर से हैल्मेट पहने हुए एक युवक निकला, जिसके पास नीले रंग का बैग था। वह बड़ी जल्दी में बाइक पर सवार हुआ और भाग गया। 

सरोती देवी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर आए तो देखा कि मंदिर में रखे हुए दानपात्र को तोड़ने की कोशिश की गई है तथा साथ ही मंदिर में लगी पीतल की घंटियां भी मौजूद नहीं थीं। रघुवीर ने बताया कि सावन का महीना शुरू हुआ है तो सोचा कि कोई मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहा होगा। इसके चलते किसी ने मंदिर की ओर ध्यान नहीं दिया। रघुवीर ने घटना के बाद पुलिस चौकी में सूचित किया। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि शीघ्र ही चोरी करने वाले युवा को पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News