बेलदार गुलाब सिंह की ख्वाहिशें हुई राख, परिजनों की सरकार से यह मांग (Video)

Tuesday, May 15, 2018 - 11:51 AM (IST)

सोलन (चिनमय): बहुचर्चित कसौली गोलीकांड में महिला अधिकारी की मौत के बाद घायल बेलदार गुलाब सिंह 13 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत से आहत उनका परिवार आज प्रदेश सरकार से न्याय की भीख मांग रहा है वहीं उनकी दो बेटियां जिन्हें गुलाब बेटों से कम नहीं मानते थे जिनकी आंख में वह आंसू नहीं देख पाते थे, आज उनकी आंखों से आंसू रूक नहीं रहे। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि उनके बाद आखिर उनका और उनकी मां का कौन ध्यान रखेगाl बेटियों ने बताया कि उनके पिता उन्हें अध्यापिका और बैंक अधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन उनके जाते ही उनके सपने भी टूटते नजर आ रहे हैं।  


स्वर्गीय गुलाब सिंह की बेटियों और उनके परिजनों की मांग है कि हत्यारे विजय खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। उसे सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए, ताकि जिस तरह से उनके परिवार के साथ में यह घटना घटी है, वह किसी अन्य परिवार के साथ ना घटे। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ मीडिया के माध्यम से यह मांग भी रखी की गुलाब सिंह की बड़ी बेटी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए और छोटी बेटी को जब तक वह शिक्षा ग्रहण करना चाहे। उसे निशुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जो भी निर्देश करती है, उसमें उसका क्रियान्वन करने में सालों लग जाते हैं लेकिन वह इस मामले में प्रदेश सरकार की तुरंत कार्रवाई चाहते हैं ताकि जहां एक तरफ उनको न्याय मिले वहीं उनके परिवार का भरण पोषण ठीक से हो पाए। 

Ekta