ज्वालामुखी में बढ़ रहा भिक्षावृत्ति का आलम, श्रद्धालुओं को करना पढ़ रहा परेशानी का सामना

Thursday, Aug 22, 2019 - 11:19 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा):विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व् स्थानीय लोगों को नित परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। इस बढ़ रही भिक्षावृत्ति से पूरे हिमाचल प्रदेश की एक छवि पर काला धब्बा लग रहा है।

ज्वालामुखी विश्व के मानचित्र पर विराजमान है। जहां प्रवासी राजस्थानी व बिहारी लोगों के छोटे- छोटे बच्चे व बजुर्ग महिलाए रोज भिक्षावृत्ति करती हैं। प्रवासी बच्चे मंदिर मार्ग से बस स्टेड तक श्रद्धालुओं के पीछे जाकर भिक्षा मांग कर परेशान करते हैं और बस स्टेड में उनकी ही बजुर्ग महिलाए भी उनकी गाड़ियों तक उन श्रद्धालुओं को भिक्षा मांग कर परेशान करती हैं।

डीएसपी तिलकराज ने बताया की ज्वालामुखी में अभी तक कोई मामला ध्यान में आया नहीं है। फिर भी हमें कोई भिक्षावृत्ति करता हुआ दिखाई देता है तो उसके खिलाफ उचित कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Edited By

Simpy Khanna