मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, दर्जन भर लोग अस्पताल में भर्ती

Monday, Oct 02, 2017 - 10:09 AM (IST)

ऊना: ऊना जिला में चिंतपूर्णी के किन्नू गांव के समीप मधुमक्खियों ने ट्रैक्टर पर जा रहे लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से घायल पांच लोग ऊना अस्पताल पहुंच गए हैं, जबकि कुछ अभी अंब अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। बताया जाता है कि किन्नू के समीप लोहारा रोड पर कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर काम के लिए जा रहे थे, इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने रोड से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया। 


ग्रामीणों ने धुआं व आग की मदद से पीड़ितों को मधुमक्खियों के चंगुल से छुड़ाया
इस दौरान ट्रैक्टर सवार निखिल पुत्र जतिंद्र, कृष्ण पुत्र जतिंद्र, ज्योति पुत्री संतोष, अनीता, संतोष निवासी यूपी सहित अन्य स्थानीय पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के दौरान जब यह लोग चिल्लाए तो इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने देखा कि मधुमक्खियों के झुंड ने इन लोगों को बुरी तरह से जकड़ा हुआ था, इसी दौरान ग्रामीणों ने धुआं व आग की मदद से पीड़ितों को मधुमक्खियों के चंगुल से छुड़ाया। ऊना अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. पीएस राणा ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल लोगों की हालत खतरें से बाहर है।