स्कूल में मधुमक्खियों ने बोला हमला, 19 बच्चे पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 05:59 PM (IST)

श्री रेणुका जी: सोमवार को मधुमक्खियों के हमले में 19 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों को तत्काल ददाहू अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। यह घटना गवाना प्राथमिक स्कूल में पेश आई है। स्कूल के एस.एम.सी. अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 9 बजे जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे कि तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही वह शिक्षिका सीमा के साथ सभी घायल बच्चों को लेकर ददाहू पहुंचे, जहां डा. अमनप्रीत ने उनको प्राथमिक उपचार दिया। डा. अमनप्रीत ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है। अस्पताल में आए 19 बच्चों में से कुछ बच्चों को ही मधुमक्खियों द्वारा अधिक काटा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News