पेट दर्द के बाद बीएड छात्रा की मौत, परिजनों ने संस्थान के प्रबंधकों पर जड़े ये आरोप

Friday, Feb 07, 2020 - 10:33 PM (IST)

सोलन (अमित): शुक्रवार को पेट दर्द के बाद एक युवती की मौत हो गई। युवती सोलन में बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रही थी और होस्टल में ही रहती थी। युवती की मौत के बाद परिजनों ने सोलन अस्पताल में मामले को लेकर शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधकों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाना प्रभारी धर्म सेन नेगी टीम सहित मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों को शांत करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों का सौंप दिया है। मृतका के परिजनों का शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधकों के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा और पुलिस व अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष लापरवाही सहित कई आरोप लगाए, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।

सोलन पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्रा ज्योति सोलन के एक कॉलेज में बीएड कर रही थी और इसी संस्थान के होस्टल में रहती थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह खाना खाकर सो गई और रात को करीब 12 बजे उसके पेट में काफी दर्द उठा। इसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत किस कारण हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Vijay