यहां निदेशक बनने को भाजपा-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, पढ़ें खबर

Tuesday, Oct 02, 2018 - 06:08 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हि.प्र. कृषि ग्रामीण विकास बैंक सीमित में निदेशक पद को लेकर जोन-1 व 2 से 7 दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र दायर करने के बाद 4 ने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हंै। वहीं जोन-2 से 3 दावेदारों में कड़ा मुकाबला देखने को सामने आया है। सुंदरनगर से जहां भाजपा समर्थित बसंत सिंह चुनावी रण में हैं तो वहीं सुंदरनगर से कांग्रेस समर्थित मनोज धीमान व सरकाघाट से कांग्रेस समर्थित बलवंत सिंह भी चुनावी रण में हैं। यहां से एक ही दावेदार निदेशक पद के लिए चुना जाएगा। इस बार के चुनावों में भाजपा की ओर से तस्वीर बसंत सिंह के रूप में साफ हो गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दावेदारों की अपनी-अपनी डफली अपना-अपना राग की कहावत सिद्ध हुई है।

भाजपा समर्थित बसंत सिंह की जीत मानी जा रही तय
भाजपा समर्थित बसंत सिंह की दावेदारी पेश होने के साथ ही निदेशक पद के लिए जीत तकरीबन तय मानी जा रही है क्योंकि प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तासीन होने का बसंत सिंह को इन चुनावों में पूरा फायदा पार्टी व सरकार की ओर से मिलेगा। वहीं इससे पहले भी वह ईको के प्रतिनिधि, जिला सहकारी संघ के निदेशक, सहकारी सभा अरठीं के प्रधान पर आसीन हंै और उनका सहकारिता के क्षेत्र में काफी योगदान है, जिसका फायदा सीधे तौर पर इन चुनावों में उन्हें मिलेगा। 4 अक्तूबर को  चुनाव प्रक्रिया सरकाघाट बचत भवन में शुरू होगी और दावेदारों के सिर जीत का सेहरा सजेगा।

Vijay