PICS: ब्यास की लहरों पर मौत का सफर जारी

Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:06 PM (IST)

मनाली: मनु की नगरी में बसी पर्यटन नगरी मनाली देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। यहां आए सैलानियों का मनाली की सुंदरता को देख खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहता है। बाहरी राज्यों से घूमने आए सैलानी बाड़ पुल के पास कानून की अवहेलना करते हुए ब्यास नदी के किनारे फोटो खिंचवाने और नहाने के बहाने नदी में उतर जाते हैं।


पिछले साल हादसों को देखते हुए मनाली प्रशासन द्वारा ब्यास नदी में फोटोग्राफी और न नहाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं यहां नदी के किनारे जगह-जगह जागरूक करने के लिए सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके सैलानी नदी में नहाने और फोटो ग्राफी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।