ब्यास नदी में गिरा व्यक्ति, लोगों ने बचाया

Thursday, Nov 07, 2019 - 10:11 AM (IST)

देहरा (ब्यूरो): देहरा में ब्यास नदी पर बने पुल के पास बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ जाने से ब्यास नदी में गिर गया। जानकारी के अनुसार धर्मशाला निवासी एक व्यक्ति, जोकि मानसिक रोगी बताया जा रहा है, अपने किसी रिश्तेदार के साथ लुधियाना से किसी अस्पताल से दवाई लेकर कार से वापस धर्मशाला की तरफ जा रहा था। देहरा में ब्यास नदी पर बने पुल के पास उक्त व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार को लघुशंका करने के लिए गाड़ी रोकने के लिए कहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति लघुशंका के लिए ब्यास पुल के पास गया तो वहां पर उसका पैर फिसल जाने से संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नदी में गिर गया, जिसकी सूचना तुरंत किसी ने देहरा पुलिस को दे दी।

स्थानीय लोगों एवं पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर नदी में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नदी के किनारे गिरा था जहां पर पानी कम था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। गिरने के कारण उक्त व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी देहरा अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर उसे उनके हवाले कर दिया गया है।

kirti