ब्यास नदी की उफनती लहरों के बीच फंसे दो युवकों का कुछ यूं हुआ रेस्क्यू (Video)

Saturday, Aug 17, 2019 - 03:59 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): मनाली घाटी में लगातार हो रही बारिश से ब्यास नदी का जलस्‍तर बढ़ गया। नदी में पानी बढ़ने से दो लोग बीच में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्‍कत के बाद रेस्क्यू किया जा रहा है। लगातार बारिश हो रही है, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कुल्‍लू में वनवे मार्ग के लिए बनाया वैली ब्रिज भी क्षतिग्रस्‍त हो गया है। प्रशासन ने पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोग भी चिंतित हो उठे हैं। नेहरुकुंड, बाहंग, रांगड़ी, आलू ग्राउंड, क्लॉथ, ब्राण, 15 मील, डोभी विहाल ओर रायसन के आसपास के लोग बीते वर्ष की तरह इस बार भी बाढ़ की आशंका के चलते सहम गए हैं।

बाहंग में खोखानुमा दुकानों में रह रहे नेपाली मूल के लोगों इन्‍हें खाली कर दिया है। बताया जा रहा है पतलीकूहल में दो लोग टिप्‍पर सहित ब्यास नदी में गए थे, जो पानी बढ़ने के कारण फंस गए। मनाली घाटी में अभी नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो दिक्कत बढ़ सकती है। मनाली प्रशासन सतर्क है तथा हालात पर नजर रखे हुए है, लेकिन पानी बढ़ता देख लोग घबरा गए हैं। एसडीएम मनाली अमित गुलेरिया ने बताया पतलीकूहल में नदी में फंसे दो लोगों मे एक को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दूसरे को निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा लगातार हो रही बारिश से नदी जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों से आग्रह है कि वह नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।
 

kirti