सेऊबाग पुल के समीप सफर करना हुआ खतरनाक, हादसे की बनी आशंका

Friday, Aug 02, 2019 - 09:37 AM (IST)

कुल्लू : जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर सेऊबाग स्थित वामतट मार्ग को जोडऩे वाले पुल की सड़क पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। गत वर्ष बरसात में ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ में सड़क बह गई थी, लेकिन अभी तक क्रेटवाल का निर्माण नहीं किया गया है। लिहाजा ब्यास नदी का जलस्तर बढऩे से सड़क पर पानी आ जाता है। वहीं वीरवार को तेज बारिश होने से ब्यास नदी का पानी सड़क पर आया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

राहगीरों को जूते उतारकर सड़क पार करनी पड़ी। घाटी के लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस सड़क पर जल्द क्रेटवाल का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही करते समय परेशानी न झेलनी पड़े। घाटीवासी दीपक, राजेश, बलदेव, देवराज, कमल किशोर, संजीव, पवन, प्रकाश चंद व राजू आदि ने कहा कि आने वाले दिनों में ब्यास नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे इस सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो सकती है।

kirti