पतलीकूहल में बरसात शुरू होते ही बढ़ा खतरा

Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:14 AM (IST)

 

मनाली : बरसात के शुरू होते ही ब्यास नदी व बड़ाग्रां नाले में जलस्तर बढ़ने से पतलीकूहल वासी डरे हुए हैं। जहां ब्यास नदी में लगातार जलस्तर बढऩा शुरू हो गया है, वहीं बड़ाग्रां नाला भी रौद्र रूप लेने की तैयारी में है। ऐसे में जहां पतलीकूहल के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है, वहीं कुछ लोगों ने क्षेत्र से पलायन भी शुरू कर दिया है।

गत वर्ष भी बड़ाग्रां नाले ने जहां रात के अंधेरे में जलस्तर बढऩे से क्षेत्र में काफी तबाही मचाई थी, वहीं दर्जनों घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया था। ऐसे में क्षेत्र में जहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था, वहीं एक बार फिर बड़ाग्रां नाला व ब्यास नदी के बढ़ रहे जलस्तर ने लोगों को डरा दिया है। लोगों का कहना है कि गत वर्ष बाढ़ के कारण पतलीकूहल में मची तबाही के बाद जहां प्रदेश सरकार के नुमाइंदों ने बड़ाग्रां नाले में आर.सी.सी. के डंगे व क्रेटवाल लगाने की बात कही थी, वहीं यहां ब्यास नदी के किनारों पर भी क्रेटवाल लगाई जानी थी लेकिन ये घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाईं। ऐसे में इस वर्ष जहां बरसात के शुरू होते ही पतलीकूहल पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, वहीं क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर बहने शुरू हो गए हैं।

kirti