यहां बंक मार खड्ड में मौत की छलांग लगा रहे स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 10:36 AM (IST)

कुल्लू : जिला मुख्यालय से सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र स्कूल से बंक मार कर हर दिन खड्ड में नहाने चले जाते हैं, वहीं स्कूल प्रशासन भी अपने बच्चों को लेकर बेखबर है। बच्चे खड्ड में जाकर नहा रहे हैं और साथ में विभिन्न प्रकार के नशे आदि भी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार ब्यास नदी में नहाने गए दर्जनों छात्रों की डूब कर मौत हो चुकी है। आजकल दोपहर के समय सरवरी खड्ड में स्कूल के बच्चों को आमतौर पर नहाते हुए आम देखा जा सकता है, वहीं स्थानीय लोगों पवन, रवि, मोहन व राजकुमार ने बताया कि आए दिन बच्चों को स्कूल की वर्दी में दिन के समय शीशामाटी में खड्ड की ओर जाते देखा गया है।

जब उन बच्चों से पूछा जाता है तो वे जवाब दिए बिना ही निकल जाते हैं। इन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी यहीं का स्थानीय लड़का अपने दोस्तों के साथ नहाने खड्ड में चला गया था जहां नहाने के दौरान खड्ड में डूबने से उसकी मौत हो गई थी जिसका शव काफी ढूंढने के पश्चात 4 दिन के बाद मिला था। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन की इसमें सबसे बड़ी लापरवाही कही जा सकती है। जब कोई बड़ा हादसा होगा क्या तभी स्कूल प्रशासन जागेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News