जंगल में जिसकी बचाने गया था जान, उसी ने लहूलुहान कर पहुंचा दिया अस्पताल

Thursday, Nov 14, 2019 - 07:22 PM (IST)

डल्हौजी (ब्यूरो): पर्यटन नगरी डल्हौजी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंजपुला के जंगल में बने हुए पानी के सूखे टैंक में गिरे हुए रीछ को वहां से निकालने के चक्कर में उस समय एक युवक की जान पर बन आई जब रीछ ने टैंक से निकलते ही युवक पर हमला कर दिया। रीछ के हमले में युवक के चेहरे, हाथ और टांग में चोटें आई हैं। युवक की पहचान जम्मू निवासी अनिल शर्मा के रूप में हुई है जोकि पंजपुला में ही दुकान में काम करता है। घटना की जानकारी देते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि उसे पता चला कि जंगल में बने पानी के टैंक में एक रीछ गिरा हुआ है। ये टैंक कारीब 10 से 12 फुट ऊंचा है। उसने बताया कि रीछ को निकालने के लिए उसने एक लकड़ी टैंक में डाली, जिसके सहारे रीछ टैंक से बाहर निकल आया और टैंक से निकलते ही उस पर हमला कर दिया।

नागरिक चिकित्सालय में चल रहा युवक का उपचार

रीछ के हमले बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया  जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम जिसमें वन रक्षक राजेश कुमार, वन कर्मी कुलदीप सिंह और वन कर्मी मुलख राज शामिल थे, उन्होंने अस्पताल पहुंच कर युवक का उपचार करवाया। अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर विपन ठाकुर ने बताया कि रीछ के हमले में घायल युवक की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है।

Vijay