जंगल में लकड़ियां लेने गईं महिलाओं पर भालू ने किया हमला, 4 घायल

Tuesday, Sep 06, 2022 - 06:12 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): खजियार क्षेत्र के मियाड़ीगला में जंगल में लकड़ियां लेने जा रहीं 4 महिलाओं को एक भालू ने हमला करके लहूलुहान कर दिया, जिससे महिलाएं गभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को मेडिकल काॅलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान आशा कुमारी पत्नी किशोरी लाल निवासी मियाड़ीगला डाकघर रठियार, बीना देवी पत्नी जगदीश कुमार निवासी मियाड़ीगला डाकघर रठियार, कांया पत्नी कर्मु निवासी गांव चनाड़ू डाकघर रठियार, ऊषा देवी पत्नी कुंजू गांव चनाड़ू डाकघर रठियार तहसील व जिला चम्बा के तौर पर हुई है। 

महिलाएं मंगलवार सुबह एक साथ लकड़ी काटने के लिए जंगल में गई हुई थीं। अचानक कहीं से भालू आ गया और एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में भालू ने महिला का मुंह नोच डाला तथा सिर में भी गहरी चोट आई हैं। उसे बचाने के लिए अन्य महिलाओं ने भालू को भगाने की कोशिश की, जिस पर भालू ने और तीन महिलाओं पर भी हमला कर घायल कर दिया। महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा शोर मचाकर भालू को भगाया। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई। लोगों का कहना है कि भालू के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। पहले जहां खेतों में भालू ने मक्की की फसल को नुक्सान पहुंचाया, वहीं अब लोगों पर भी हमला कर रहा है। मेडिकल काॅलेज के एमएस डाॅ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि महिलाओं का उपचार चल रहा है। उनकी हालत ठीक है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay